यूपी के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट
Lucknow News - उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों को बंद कर दिया गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान की जांच के...

-शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान की जांच के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने गठित की 5 सदस्यीय टीम -बर्ड फ्लू के प्रसार और प्रभाव की जांच कर 15 दिनों में जांच टीम पेश करेगी रिपोर्ट -प्रदेश के सभी डीएफओ को वन्य जीवों की नियमित स्वास्थ्य जांच के दिये गये हैं निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों (चिड़ियाघर) और सफारी पार्कों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के बढ़ते खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। वन्य जीव विभाग ने स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों में संरक्षित सभी जीव-जंतुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान, गोरखपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए वन्य जीव विभाग ने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और इटावा की लॉयन सफारी को पर्यटकों के लिये बन्द कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अनुराधा वेमुरी ने बताया कि प्रदेश के चिड़ियाघरों और सफारी में बर्ड फ्लू के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने वेटनरी डॉक्टरों और पैथोलॉजिस्ट की एक 5 सदस्यीय टीम जल्द ही गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान में महामारी की जांच के लिए गठित की है। जो जांच के बाद 15 दिनों के भीतर वन्य जीवों में एवियन इंफ्लूएंजा के प्रभाव की रिपोर्ट पेश करेगी। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के चिड़ियाघरों और लॉयन सफारी का रख रखाव तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस 5 सदस्यीय टीम में पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के प्रतिनिधि, वन्यजीव स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, आईसीएआर बरेली और भोपाल के प्रतिनिधि एवं पैथोलॉजिस्ट शामिल हैं। वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए पालन किये जा रहे हैं स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी मानक प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अनुराधा वेमुरी ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और इटावा सफारी पार्क सहित राज्य के सभी चिड़ियाघरों में विशेष निगरानी व्यवस्था और स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश के सभी डीएफओ को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि सभी जानवरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाए किसी भी तरह की अनियमिता को तत्काल रिपोर्ट करें। वन्य जीवों को कोई भी आहार नियमित जांच के बाद ही दिया जा रहा। चिड़ियाघरों में कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट पहनने और व्यक्तिगत स्वच्छता के कड़े नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चिड़ियाघरों में नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके। वन्य जीव विभाग, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के साथ लगातार संपर्क में है और उनके द्वारा सुझाए गए सभी स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरी तरह अनुपालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।