कार्य शुरू न करने पर एक दर्जन ठेकेदारों को नोटिस
Firozabad News - नगर निगम ने निर्माण विभाग की बैठक में 77 कार्यों की समीक्षा की। 16 ठेकेदारों ने अब तक कार्य शुरू नहीं किया, जिन्हें तीन दिन के अंदर कार्य शुरू करने की चेतावनी दी गई है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि अगर...

नगर निगम में बुधवार को निर्माण विभाग कार्यालय में निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक ठेकेदार ऐसे थे जिन्होंने अभी तक अपना कार्य शुरू नहीं किया है। ऐसे ठेकेदारों को चेतावनी पत्र जारी करते हुए उन्हें कार्य शुरू करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है। अधिशासी अभियंता आशीष शुक्ला ने बताया कि बैठक में कुल 77 कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें 16 कार्य ऐसे मिले जहां अभी तक संबंधित ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित ठेकेदारों को चेतावनी दी गई है कि वह तीन दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराना सुनिश्चित कर लें अन्यथा की स्थिति में उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।
उसकी जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।