सड़क चौड़ीकरण की कवायद शुरू, अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
Mirzapur News - चुनार में पक्का पूल से भरपूर तिराहा भरत मिलाप मंच तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को बुलडोजर चला। लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की टीम ने जेसीबी मशीन से चिन्हित स्थानों को...

चुनार हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पक्का पूल से भरपूर तिराहा भरत मिलाप मंच तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए बुधवार को सड़क की पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा। लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे। पहले से चिन्हित किए गए स्थानों को खाली कराया गया। इस दौरान लोगों ने लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर भेद-भाव करने का आरोप लगाया। चुनार पक्कापुल-बालूघाट से किला मोड़, भरपूर तिराहा भरत मिलापमंच तक 1.95 करोड़ की लागत से 1250 मीटर प्रस्तावित सड़क 12 मीटर चौड़ा कराया जाना है। बालूघाट से भरपूर भरत मिलाप मंच तक बड़ी संख्या में दुकान, मकान, झोपड़ी, गोमटी, मंदिर, सामुदायिक शौचालय आदि अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता आरपी चौरसिया, अवर अभियंता अमरनाथ, पालिका के अधिशासी अधिकारी राजपति वैस,राजस्व विभाग के शेषमणि, बिजली विभाग के जेई प्रमोद सिन्हा, जलकल अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह, एसआई लालमणि यादव, आरआई अजीत यादव आदि की मौजूदगी में चिन्हित स्थानों को जेसीबी मशीन से खाली कराया गया। इस स्थानीय लोगों ने लोनिवि के एक अधिकारी पर भेद-भावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय कर्मचारी के झोपड़ी पर जेसीबी मशीन नहीं चलाया गया। इससे लोगों में रोष व्यक्त करते हुए हो हल्ला मचाया। यह भी आरोप लगया कि यहां से कुछ दूरी पर स्थित लोहे कि गोमटी में चाय-पान की दुकान लाल निशान से बाहर होने के बावजूद सहायक अभियंता ने जबरजस्ती कर खाली करवा दिया। झोपड़ी न तोड़े जाने के सवाल पर सहायक अभियंता आरपी चौरसिया ने बतायाकि विभागीय का कर्मचारी होने के नाते कुछ दिनों का समय दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।