Commissioner Reviews Border Security Women Dialogue and Development Camps in Araria संवेदनशीलता के साथ काम करें अधिकारी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCommissioner Reviews Border Security Women Dialogue and Development Camps in Araria

संवेदनशीलता के साथ काम करें अधिकारी

पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने समाहरणालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में सीमा सुरक्षा, महिला संवाद और विकास शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 15 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
संवेदनशीलता  के साथ काम करें अधिकारी

अररिया, संवाददाता। बुधवार को पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम, एसपी और अन्य आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जहां सीमा सुरक्षा, सिविल डिफेंस, महिला संवाद, विशेष विकास शिविर सहित अन्य योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। वहीं जिले के अधिकारियों से कहा कि वे पूरी संवेदनशीलता और जवाबदेही से कार्य करें। योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचनी ही चाहिए।दूसरी तरह सरकारी कार्यालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ऑफिस को अपने घर की तरह साफ सुथरा और स्वागत योग्य रखें।जिला

जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में प्रस्तुत योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। बताया गया कि सीमा सुरक्षा की समीक्षा करते हुए उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर चोकसी और निगरानी के लिए एसएसबी और स्थानीय थाना को संयुक्त रूप से प्रत्येक दिन पेट्रोलिंग करने के साथ साथ वाहन जांच का निर्देश दिया। जबकि मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक को सीमावर्ती क्षेत्रों में सख्ती से वाहन जांच करते हुए शराबंदी को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने को लेकर जरूरी कार्रवाई करने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट, सोलर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और अस्पतालों में सुरक्षा कार्य को सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत प्रभावी रूप से लागू किया जाए। सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्र में सायरन प्रणाली सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने आपदा मित्रों को सक्रिय करने के अलावा एनसीसी, स्काउट गाइड एवं अन्य स्वयंसेवी समूहों के माध्यम से वॉलंटियर्स तैयार करने का भी निर्देश दिया। महिला संवाद: जिले में महिला संवाद कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि महिलाओं की आकांक्षाओं पर आधारित प्रमुख बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार कर भेजा जाए। उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि महिला संवाद के क्रम में शामिल होने वाली उन महिलाओं को संबंधित सरकारी योजना का लाभ अविलंब दिया जाए जो महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं पर लाभ से वंचित हैं। शिविरों में आए मामलों का ऑन द स्पॉट करें निष्पादन जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट करते हुए सभी वंचित पात्रता प्राप्त लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया।दी गई जानकारी के मुताबिक प्रमंडलीय आयुक्त ने परिमार्जन पल्स, जमाबंदी का आधार लिंकिंग, सरकारी जमीन की जमाबंदी, सैरात बंदोबस्ती आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने अभियान बसेरा के तहत पात्र लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार ने समाहरणालय समेत सभी कार्यालयों का रंग-रोगन कर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाने को कहा। साथ ही सभी ऑफिसों को व्यवस्थित रखने, अनावश्यक वस्तुएं हटाए जाने और फाइलें को सुसज्जित ढंग से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय को घर की तरह स्वच्छ, व्यवस्थित और स्वागतयोग्य बनाया जाये। नियमित रूप स सोशल मीडिया की निगरानी करने का निर्देश आयुक्त राजेश कुमार ने सोशल मीडिया पर नियमित रूप से नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह, भ्रामक सूचना या सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। बैठक में राजस्व पर्षद, पुलिस विभाग से संबंधित मामले, अग्निश्मन, उत्पाद विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से जुड़ी योजनाओं की भी समीक्षा बैठक में की गई। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को सभी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।