New Police Offices Established in Purnia to Speed Up Case Disposal दो नये अंचल पुलिस कार्यालय खोलने को मिली स्वीकृति, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNew Police Offices Established in Purnia to Speed Up Case Disposal

दो नये अंचल पुलिस कार्यालय खोलने को मिली स्वीकृति

-जिले में केस डिस्पोजल में आएगी गति पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में केस डिस्पोजल में गति लाने के लिए दो नये अंचल पुलिस कार्यालय का गठन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 15 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
दो नये अंचल पुलिस कार्यालय खोलने को मिली स्वीकृति

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में केस डिस्पोजल में गति लाने के लिए दो नये अंचल पुलिस कार्यालय का गठन किया गया है। इनमें एक धमदाहा अनुमंडल अन्तर्गत रूपौली तथा दूसरा जिला मुख्यालय में स्थापित किया गया है। नव गठित रूपौली अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय के अन्तर्गत रूपौली तथा भवानीपुर प्रखंड के थानों को शामिल किया गया है जबकि जिला मुख्यालय अन्तर्गत छह में तीन थानों जिम्मा नये अंचल पुलिस कार्यालय को होगा। शहरी क्षेत्र में पूर्व से स्थापित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय अ के अधीन केहाट, मधुबनी एवं मरंगा थाना आएगा। नव गठित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय के क्षेत्रान्तर्गत शहर के अन्य तीन थाना सहायक खजांची, सदर एवं मुफस्सिल को शामिल किया गया है।

वहीं धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय के अधीन धमदाहा, बीकोठी एवं मीरगंज थाना को रखा गया है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि केस डिस्पोजल में गति लाने के लिए रूपौली एवं शहरी क्षेत्र में एक- एक नये अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।