गन्ना राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी
Pilibhit News - प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है। उनके सोशल मीडिया संयोजक अनूप सिंह गंगवार ने कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी...

प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है। इस मामले में उनके सोशल मीडिया संयोजक की तहरीर पर सदर कोतवाली में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के सोशल मीडिया संयोजक अनूप सिंह गंगवार ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि गन्ना राज्यमंत्री की फेसबुक फोटो पर अभद्र टिप्पणी की गई है। इसकी जानकारी होने पर राज्यमंत्री के समर्थकों में आक्रोश फैल गया। कमेंट करने वाले युवक की फेसबुक आईडी हरीशंकर झा नाम से है और कमेंट 13 मई को किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में आईडी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।