गांवों की जांच के लिए दो कमेटियां बनाईं
Pilibhit News - बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के निवासियों ने पंचायत निधि में धन के फर्जी उपयोग की जांच की मांग की है। डीएम को पत्र सौंपते हुए, एक अन्य गांव के निवासी ने घटिया सामग्री के उपयोग पर कार्रवाई...

बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांव विक्रमपुर शोहरत मदार, चिंतामणि, अली मोहम्मद ने शपथ पत्र देकर ग्राम पंचायत विक्रमपुर की पंचायत निधि में जारी धनराशि का फर्जी ढंग से कार्य को दर्शाकर धन का दुरुपयोग करने की जांच की मांग की है। इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी और सहायक अभियंता लघु सिंचाई को जांच अधिकारी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए गए। ब्लॉक बिलसंडा के गांव तुर्किया मजरा बिलासपुर निवासी अर्पित त्रिपाठी ने डीएम को पत्र सौंपकर गांव के प्रधान पर गुणवत्ता में कमी और घटिया सामग्री का प्रयोग पर कार्रवाई की मांग की गई। इस मामले में डीसीओ और लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के सहायक अभियंता को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
डीपीआरओ रोहित भारती ने बताया कि जांच कमेटियों को जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।