Railway Administration Mandates ID for Group Travelers Post Security Threats समूह में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आईडी रखना अनिवार्य, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRailway Administration Mandates ID for Group Travelers Post Security Threats

समूह में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आईडी रखना अनिवार्य

Chandauli News - समूह में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आईडी रखना अनिवार्य समूह में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आईडी रखना अनिवार्य समूह में यात्रा करने वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 15 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
समूह में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आईडी रखना अनिवार्य

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेल प्रशासन समूह में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के पास आईडी रखने का निर्देश दिया है। ताकि रेलवे में संभावित घटना को समय रहते रोका जा सके। वही यात्रा के दौरान आईडी नहीं रहने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जीआरपी,आरपीएफ और चलटिकट परीक्षकों को निर्देश दिया गया है। रेलवे में पहले जिस आईडी से आरक्षित टिकट बनता था। उसी को आईडी रखना जरूरी था। लेकिन अब रेल प्रशासन सुरक्षा का दृष्टि से काफी बदलाव कर दिया है। वही पहलगाम में आतकी घटना के बाद भारतीय रेलवे के कई जोन में सामूहिक यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास आईडी रखने का निर्देश दे दिया गया है।

इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों में यह व्यवस्था लागू कर दिया गया है। इस क्रम में बुधवार को पीडीडीयू रेल मंडल में निर्देशित किया गया है कि समूह में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के पास आईडी होनी चाहिए। इसकी जांच प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में की जा सकती है। आईडी नहीं रहने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सुरक्षाकर्मी और चलटिकट परीक्षकों को निर्देश दिया गया है। सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि समूह में यात्रा करने वाले सभी लोगों के पास अलग,अलग आईडी होनी चाहिए। इसके लिए जीआरपी,आरपीएफ और चलटिकट परीक्षकों को आईडी चेक करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।