कैंटर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
Mathura News - गुस्साये लोगों ने बलदेव-सादाबाद रोड पर लगाया जामकैंटर की टक्कर से साइकिल सवार की मौतकैंटर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

थाना बलदेव के अंतर्गत बुधवार को बलदेव-सादाबाद रोड पर गांव अरतोनी के समीप कैंटर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी। इसके चलते साइकिल सवार की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बुधवार को गांव झरौठा, बलदेव निवासी जयवीर (42) किसी काम से साइकिल लेकर बलदेव की ओर गया था। दोपहर करीब 12:30 बजे वह साइकिल से घर की ओर जा रहा था। रास्ते में बलदेव-सादाबाद मार्ग पर गांव अरतोनी के समीप सामने से आ रहे कैंटर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल सवार को टक्कर मार दी।
इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर मौके पर आये ग्रामीणों ने रोड पर बाइक आदि लगाकर जाम लगा दिया। रोड पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। करीब आधा घंटे जाम लगा रहा। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बलदेव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। करीब दस मिनट तक लोगों ने जाम लगाया था। बताते हैं कि मृतक पर दो बेटा और दो बेटी हैं। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। जयवीर की मौत की जानकारी होने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।