Road Accident in Shambhuganji Toto Overturns Three Injured बेलारी मोड़ पर टोटो असंतुलित होने से तीन सवारी जख्मी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsRoad Accident in Shambhuganji Toto Overturns Three Injured

बेलारी मोड़ पर टोटो असंतुलित होने से तीन सवारी जख्मी

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज - बांका मुख्य पथ पर बेलारी मोड़ के समीप रफ्तार की कहर में सड़क दुघर्टना हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 15 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
बेलारी मोड़ पर टोटो असंतुलित होने से तीन सवारी जख्मी

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-बांका मुख्य पथ पर बेलारी मोड़ के समीप रफ्तार की कहर में सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें टोटो असंतुलित होकर पलट गई। वाहन पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी में मदारपुर के सारा बेगम , तारापुर के नरगिस परवीन एवं गंगटी के फूल कुमारी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर शैलेन्द्र कुमार ने सभी को खतरे से बाहर बताया। जख्मी नरगिस ने बताया कि मिर्जापुर से टोटो पर बैठकर असरगंज की ओर आ रहे थे। उक्त जगह अचानक ठोकर पर चालक ने संतुलन खो दिया।

जिससे बीच सड़क पर गाड़ी पलट गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।