ई-रिक्शा चालक पर हमला करके लहूलुहान किया
Rampur News - एक ई-रिक्शा चालक नरेश पर कुछ लोगों ने रंजिश के चलते हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय कोतवाली में लाया गया, लेकिन पुलिस ने दो घंटे तक मदद नहीं की। अंततः उसे जिला अस्पताल...

कुछ लोगों ने एक ई-रिक्शा चालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की स्थिति नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी नरेश ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बुधवार को उसके परिजन उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय कोतवाली लेकर पहुंच गए। यहां परिजनों ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। वह सुबह रिक्शा में सामान लादकर जा रहा था। इसी बीच रंजिशन उन सभी लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों ने लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटा और किसी धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि बदहवास अवस्था में घायल नरेश करीब दो घंटे तक कोतवाली के गेट पर पड़ा रहा। लेकिन, पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए टालमटोल करती रही। इसके बाद जब पीड़ित परिवार ने हंगामा शुरू किया तो आनन-फानन में पुलिस ने पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। मगर यहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।