सरकार हर गरीब को उपलब्ध करा रही सस्ती, गुणवत्तापूर्ण दवाएं
Santkabir-nagar News - मेंहदावल में बुधवार को पीएम जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन विधायक अनिल त्रिपाठी ने किया। इस केन्द्र का उद्देश्य गरीबों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। यह केन्द्र क्षेत्र के लोगों को...

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बुधवार को पीएम जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया गया। विधायक अनिल त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि केन्द्र का शुभारम्भ किया। केन्द्र की स्थापना से आम लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित होना बताया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य हर गरीब को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। यह केंद्र क्षेत्र के लोगों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए राहत लेकर आएगी।
जन औषधि केंद्र सरकार की जन स्वास्थ्य नीति को मजबूत करने में सहायक होगा। इस दौरान अधीक्षक डा आईडी गौरव, डा आलोक विश्वकर्मा, बीपीएम दुर्गेश त्रिाठी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद जायसवाल, आईओ श्यामधर राव, डीओ ध्रुव सिंह समेत कई गणमान्य लोग व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।