Cultural Awareness Initiative Launched in Sonbhadra Schools जन-जन तक पहुंचाएं गौरवशाली इतिहास, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCultural Awareness Initiative Launched in Sonbhadra Schools

जन-जन तक पहुंचाएं गौरवशाली इतिहास

Sonbhadra News - संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्र संयोजक राजकुमार सिंह ने अनपरा में 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्व गौरव और नागरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 14 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
जन-जन तक पहुंचाएं गौरवशाली इतिहास

अनपरा,संवाददाता। संस्कृति बोध परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक राजकुमार सिंह ने बुधवार को डॉक्टर अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अनपरा में संकुल सोनभद्र के 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए संस्कृति बोध परियोजना के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता , पर्यावरण , स्व गौरव तथा नागरिक कर्तव्य आदि पांच सूत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने बताया कि संस्कृत बोध परियोजना का लक्ष्य भारत के सांस्कृतिक विरासत का प्रचार प्रसार करना है । भारत के गौरवशाली अतीत से संबंधित विभिन्न घटनाओं, कहानियों और प्रेरक प्रसंगों से संबंधित विषय वस्तुओं से पूर्ण पुस्तकों को समाज में अध्ययन के लिए प्रेरित करना है विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अभियान को आगे बढ़ाना है ।

इसी क्रम में प्रत्येक बस्ती के प्रत्येक घर में प्रत्येक सदस्य के पास इस अभियान को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है ।अतिथि परिचय सोनभद्र संकुल के प्रमुख बलवंत सिंह ने किया ।आभार प्रदर्शन संस्कृति बोध परियोजना काशी प्रांत के सहसंयोजक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सोनभद्र संकुल के 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।