इन Smartwatch में लग जाता है सिम, बिना फोन के सीधे कर पाएंगे कॉलिंग; लिस्ट best smartwatch model with SIM connectivity to buy from amazon here are the deals, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartwatch model with SIM connectivity to buy from amazon here are the deals

इन Smartwatch में लग जाता है सिम, बिना फोन के सीधे कर पाएंगे कॉलिंग; लिस्ट

पिछले कुछ वक्त में उन स्मार्टवॉच मॉडल्स का क्रेज बढ़ा है, जो सिम कार्ड कनेक्टिविटी के साथ आती हैं। हम उन वियरेबल्स की जानकारी यहां दे रहे हैं, जिनमें SIM लगाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on

कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाले वियरेबल्स आसानी से खरीदे जा सकते हैं और इन दिनों सिम कनेक्टिविटी वाले स्मार्टवॉच मॉडल्स का बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। इन स्मार्टवॉच मॉडल्स में सीधे सिम कार्ड लग जाता है, जिससे कॉलिंग करने या SMS भेजने के लिए वॉच को फोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप 1200 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर ये वॉच ऑर्डर कर सकते हैं। हम टॉप-3 स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं।

इन Smartwatch में लग जाता है सिम, बिना फोन के सीधे कर पाएंगे कॉलिंग; लिस्ट

Fire-Boltt Snapp Watch

वॉच को Amazon पर 5,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच 4G नैनो-सिम स्लॉट के साथ आती है, जिससे कॉलिंग और इंटरनेट एक्सेस जैसे ऑप्शंस सीधे वॉच से ही मिल जाते हैं। इसमें 54.1mm का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1000mAh की मजबूत बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चल सकती है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 2GB और 4GB रैम ऑप्शंस दिए गए हैं, जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए 16GB और 64GB के वेरिएंट मिलते हैं।

Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:सस्ते में आ गई AMOLED डिस्प्ले वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच, 15 दिनों तक चलेगी बैटरी

PunnkFunnk Q15 4G Sim Card SmartWatch

बच्चों के लिए परफेक्ट वॉच को आप Amazon से केवल 1,144 रुपये में खरीद सकते हैं। यह खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन की गई स्मार्टवॉच है। इसमें 4G सिम कार्ड लगाने का ऑप्शन मिलता है, जिससे बच्चे मोबाइल फोन के बिना भी अपने पैरेंट्स से सीधे वॉच के जरिए कॉल कर सकते हैं। इसमें 1.44 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो छोटे बच्चों के लिए यूज करना आसान है। वॉच में इनबिल्ट कैमरा भी मौजूद है, जिससे पेरेंट्स वीडियो कॉल के जरिए बच्चों की लोकेशन और स्थिति भी देख सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह वॉच 3 से 7 दिन तक आराम से चल सकती है।

Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन में धमाका होने से गई बच्ची की जान, चूके तो आप बन सकते हैं शिकार

Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Watch

वॉच को Amazon पर सिर्फ 1949 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच की खासियत यह है कि यह 4G VoLTE कॉलिंग को सपोर्ट करती है, यानी आप सीधे वॉच से ही कॉल कर सकते हैं। इसमें 4G नैनो-सिम लगाने की सुविधा दी गई है। इसमें 1.02 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो साफ और स्पष्ट विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। इसकी 400mAh की बैटरी लंबे समय तक चलने में सक्षम है। साथ ही, IP67 रेटिंग के कारण यह वॉच धूल और पानी से भी सेफ रहती है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।