15 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा Realme GT 7, पहला जिसमें इतना शक्तिशाली प्रोसेसर
Realme GT 7 भारत में अन्य वैश्विक बाजारों के साथ 27 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी इसके कई खास फीचर्स का खुलासा कर चुकी है। फोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी पैक करेगा। फोन में में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट दिया जाएगा।
Realme GT 7 भारत में अन्य वैश्विक बाजारों के साथ 27 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी इसके कई खास फीचर्स का खुलासा कर चुकी है। फोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी पैक करेगा। यह फोन 15 मिनट में एक से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। कंपनी ने अब इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है, साथ में कुछ डिस्प्ले फीचर्स को भी टीज किया गया है। फोन के साथ रियलमी जीटी 7T वेरिएंट भी आएगा। चीन में, रियलमी जीटी 7 को इस साल की शुरुआत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में किस चिपसेट के साथ आएगा यह फोन, चलिए बताते हैं...

Realme GT 7 पहला जिसमें इतना पावरफुल प्रोसेसर
लॉन्च से पहले, कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि रियलमी जीटी 7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट दिया जाएगा। चिपसेट में X4 प्राइम कोर का इस्तेमाल किया गया है और दावा किया गया है कि इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के समान प्रोसेस नोड पर बनाया गया है। दावा किया गया है कि फोन ने 2.45 मिलियन से ज्यादा AnTuTu स्कोर हासिल किया है।
रियलमी का दावा है कि GT 7 फोन डेडिकेटेड GT बूस्ट मोड और छह घंटे तक स्टेबल 120FPS BGMI गेमप्ले को सपोर्ट करेगा। कहा जा रहा है कि फोन "परफॉर्मेंस एलोकेशन में मिलीसेकंड-लेवल प्रिसिजन" से लैस है और "कम बिजली की खपत और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के साथ अल्ट्रा-स्मूथ गेमप्ले" सुनिश्चित करता है।
डिस्प्ले में मिलेगी 6000 निट्स तक ब्राइटनेस
रियलमी जीटी 7 के आधिकारिक प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि फोन का डिस्प्ले 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। गौर करने वाली बात है कि चीनी वेरिएंट में 6.78 इंच का 144 हर्ट्ज फुल-एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स तक है।
15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज होगा फोन
रियलमी जीटी 7 में 10 प्रतिशत सिलिकॉन एनोड 7000mAh की बैटरी होगी जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह फोन को 15 मिनट में एक से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में मदद करेगी। कहा जा रहा है कि फोन में 7.5W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है। फोन में एक डेडिकेटेड बैटरी-फोकस्ड चिप के बारे में कहा जा रहा है कि यह 95 प्रतिशत तक कम ओवरहीटिंग और तीन गुना तक बैटरी लाइफ एक्सपेंशन सुनिश्चित करता है।
Realme GT 7 के कलर ऑप्शन
रियलमी जीटी 7 आइससेंस ब्लैक और आइससेंस ब्लू शेड्स में आएगा। यह थर्मल मैनेजमेंट के लिए आइससेंस ग्राफीन तकनीक को सपोर्ट करेगा। साथ में आने वाला रियलमी जीटी 7T वेरिएंट ब्लैक, ब्लू और येलो कलर में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।