फर्जी शिक्षक बहाली मामले में 16 मई को होगी सुनवाई
समस्तीपुर में शिक्षा विभाग ने विभूतिपुर प्रखंड में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। डीपीओ ने 16 मई को प्रधानाध्यापकों को सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। यह...

समस्तीपुर। शिक्षा विभाग ने विभूतिपुर प्रखंड में फर्जी शिक्षकों के बहाली मामले को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग के निर्देश पर डीपीओ (स्थापना) कुमार सत्यम ने विभूतिपुर प्रखंड के 8 फर्जी बीपीएससी शिक्षकों के नियुक्ति से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 16 मई को सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। यह सुनवाई क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित की जाएगी। जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बुलाया गया है उनमें प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर विशनपुर विभूतिपुर, मध्य विद्यालय समर्था विभूतिपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तरूणियां विभूतिपुर, प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल बोरिया वार्ड 7, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदरिया विभूतिपुर, प्राथमिक विद्यालय आलमपुर मुसहरी विभूतिपुर, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया विभूतिपुर शामिल है।
डीपीओ स्थापना द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि विभूतिपुर के तत्कालीन बीईओ कृष्ण देव महतो पर सेवानिवृत्ति के विरूद्ध गठित आरोपों यथा बीईओ तथा प्रधानाध्यापक के मिलीभगत से 8 फर्जी बीपीएससी (टीआरई-1) शिक्षकों का योगदान कराने आदि आरोपों से संबंधित विभागीय कार्रवाई संचालित है। डीपीओ स्थापना द्वारा जारी पत्र में सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वे समय पर स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक अभिलेखों, संलग्न पत्रों और प्रतिवेदन के साथ उपस्थित हों और वस्तुस्थिति स्पष्ट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।