जल जनित बीमारियों की दी गई जानकारी
Sitapur News - बेहटा ब्लॉक में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के प्रधान, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में जल प्रदूषण, जल संरक्षण और...

तंबौर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के प्रधान, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों, के साथ ही जल संरक्षण, रखरखाव और पानी की बचत की जानकारी दी गई। गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकियों के हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने स्पष्ट किया कि जब तक पानी की टंकियां सरकारी मानकों के अनुरूप नहीं होंगी, तब तक उनका हैंडओवर नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में जन भागीदारी के महत्व पर भी चर्चा की गई।
राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार शुक्ला और पन्नालाल मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अरुण वर्मा व सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रेम कुमार, कोऑर्डिनेटर बबित मिश्रा, दीप रंजन श्रीवास्तव, प्रधान कृपा शंकर, विनोद कुमार, नूरजहां , आफाक अहमद पंचायत सहायक संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौर्य और जितेंद्र कुमार राज आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।