Police Encounter with Cattle Smugglers in Civil Lines Three Injured and Arrested हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गो-तस्कर मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने दबोचा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Encounter with Cattle Smugglers in Civil Lines Three Injured and Arrested

हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गो-तस्कर मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने दबोचा

Rampur News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए, जिनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 15 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गो-तस्कर मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने दबोचा

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। तीनों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। मंगलवार रात को सिविल लाइंस पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंशीय पशु का वध करने के लिए जा रहे है। सूचना पर पुलिस आश्रम पद्धति रोड पर पहुंच गई। यहां एक कच्चे रास्ते पर जाते हुए तीन लोगों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया।

जिस पर तीनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बचाव के लिए पुलिस टीम ने फायरिंग की तो एक के बाद तीनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही तीनों जमीन पर गिर गए और पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इकरार पुत्र खुर्शीद निवासी बजरिया खान सामा थाना गंज,साजिद पुत्र बब्लू उर्फ बब्बू कुरैशी निवासी ग्राम अब्दुल्ला थाना मिलक और फैमान उर्फ फरमान पुत्र रहमत खां निवासी तीतर वाली पाखड थाना गंज है। इसमें साजिद थाना मिलक का हिस्ट्रीशीटर है। साथ ही सभी के ऊपर कई थानों में केस दर्ज है। घूमते गोवंश को बनाते थे निशाना रामपुर। पुलिस पूछताछ में पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपियों ने बताया कि वह प्रतिदिन क्षेत्र में गोवध के लिए निकलते थे। सड़क पर घूमते आवारा गोवंश को निशाना बनाते थे। उसका वध कर रूपए को तीन हिस्सों में बांटकर परिवार को पालन-पोषण करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।