Training Meeting for ICT Instructors in Deoghar Schools आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत 16 आईसीटी इंस्ट्रक्टर का प्रशिक्षण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTraining Meeting for ICT Instructors in Deoghar Schools

आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत 16 आईसीटी इंस्ट्रक्टर का प्रशिक्षण

देवघर के जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में डिजिटल एजुकेशन फैसिलिटेटर अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आईसीटी इंस्ट्रक्टर का प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पिछले एकेडमिक ईयर की समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 15 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत 16 आईसीटी इंस्ट्रक्टर का प्रशिक्षण

देवघर,प्रतिनिधि। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय आरमित्रा देवघर में डिजिटल एजुकेशन फैसिलिटेटर अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालय एवं 13 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय के आईसीटी इंस्ट्रक्टर का प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। मौके पर पिछले एकेडमिक ईयर (2024-25) की समीक्षा झारखंड सरकार के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम (जेएसपीएमएस डॉट स्कूलनेटइंडिया डॉट कॉम) द्वारा की गई। जिसमें पाया गया कि सबसे ज्यादा आईसीटी एवं स्मार्ट क्लास का उपयोग विद्यार्थियों को कंप्यूटर एवं विषय के पठन-पाठन के लिए अंची देवी बालिका प्लस 2 उच्च विद्यालय मधुपुर, आरबीजेपीएस प्लस 2 उच्च विद्यालय बामनगामा, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय आरमित्रा देवघर, श्री श्री मोहनानंद उच्च विद्यालय तपोवन, मातृ मंदिर बालिका उत्कृष्ट विद्यालय देवघर, जीएन सिंह प्लस 2 उच्च विद्यालय कुकराहा में किया गया है।

इस संबंध में डिजिटल एजुकेशन फैसिलिटेटर ने कहा कि विषय शिक्षक द्वारा स्मार्ट क्लास का उपयोग करते हुए छात्रों के पठन-पाठन के लिए सबसे ज्यादा उपयोग कुमार (उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामुडीह), दिलीप मंडल (जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय आरमित्रा देवघर), सुनीता कुमारी (मातृ मंदिर बालिका उत्कृष्ट विद्यालय), आनंद प्रियदर्शी (आरबीजेपीएस प्लस 2 उच्च विद्यालय बामनगामा), कल्याणी कुमारी (जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय आरमित्रा देवघर), आनंद कुमार राय (गोवर्धन साहित्य उच्च विद्यालय देवघर), राजीव शंकर (श्री श्री मोहनानंद उच्च विद्यालय तपोवन) इत्यादि द्वारा किया गया है। कहा कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आईसीटी इंस्ट्रक्टर प्रीतम रानी (मातृ मंदिर बालिका उत्कृष्ट विद्यालय), विनय कुमार चौधरी (श्री श्री मोहनानंद उच्च विद्यालय तपोवन), पीयूष कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामुडीह) एवं प्रदीप कुमार (आरबीजेपीएस प्लस 2 उच्च विद्यालय बामनगामा) रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।