Indirapuram Residents Protest Double Taxation by Municipal Corporation and GDA दोहरा कर लगाने पर शासन को शिकायत भेजी , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIndirapuram Residents Protest Double Taxation by Municipal Corporation and GDA

दोहरा कर लगाने पर शासन को शिकायत भेजी

इंदिरापुरम के निवासियों ने नगर निगम और जीडीए द्वारा दोहरे कर वसूलने का विरोध किया है। उन्होंने शिकायत भेजी है कि वे दो बार कर नहीं देंगे। राकेश कुमार ने मुख्य सचिव को बताया कि 20 साल से संपत्ति कर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 14 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
दोहरा कर लगाने पर शासन को शिकायत भेजी

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के लोगों ने नगर निगम का कर और जीडीए का अनुरक्षण शुल्क वसूलने का विरोध किया है। लोगों ने शासन को शिकायत भेजी है। कहा कि वे दोहरे कर का भुगतान नहीं करेंगे। इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसाइटी में रहने वाले राकेश कुमार ने मुख्य सचिव को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि 20 साल से इंदिरापुरम के लोग नगर निगम को संपत्ति कर और 12 साल से जीडीए को अनुरक्षण शुल्क दे रहे हैं। सितंबर 2024 में जीडीए ने इंदिरापुरम नगर निगम को हैंडओवर कर दिया। तीन माह बाद ही नगर निगम ने जल व सीवर कर का पूरे साल का बिल भेज दिया।

जीडीए पहले ही पूरे साल का अनुरक्षण शुल्क वसूल चुका है। एडवोकेट वीएन सिंह का कहना है कि जनवरी में ही नगर निगम ने जीडीए के बकाया शुल्क के भी भुगतान के लिए नोटिस भेज दिया है, जबकि यह शुल्क गलत तरीके से लगाया गया था। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि नोटिस नियमानुसार भेजे गए हैं। शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।