Tragic Bolero Accident at Jawahar Ghat Claims Two Lives in Jharkhand हादसे में शहर के दो युवक की मौत से परिवारों में मचा कोहराम, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTragic Bolero Accident at Jawahar Ghat Claims Two Lives in Jharkhand

हादसे में शहर के दो युवक की मौत से परिवारों में मचा कोहराम

कोडरमा जिले के जवाहर घाट में एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर डैम में गिर गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में राहुल सोनकर और आशीष कुमार शामिल हैं। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में शहर के दो युवक की मौत से परिवारों में मचा कोहराम

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के सीमा पर अवस्थित जवाहर घाट में बुधवार की अहले सुबह एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होकर जवाहर पुल के नीचे डैम में गिरने से शहर के दो युवकों की मौत की घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल देखा गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों के अपने-अपने घर पहुंचने पर परिवारों में कोहराम मच गया। लोग छाती पीटकर अपने किसमत को कोसते नजर आये। शव को देखने के लिए आसपास के लोग भी काफी संख्या में जुट गये। वहां मौजूद महिलाएं भी अपने आंसू को रोक नहीं पायी। दिनभर पूरे शहर में इसी घटना की चर्चाएं होती रही।

बता दें कि बीती रात कोडरमा से बरही एक शादी समारोह में शामिल होने चार युवक बोलेरो से गए थे। बुधवार की अहले सुबह वापस झुमरी तिलैया लौटने के दौरान जवाहर घाटी में तिलैया डैम पर बने पुल पर उनकी बोलेरा दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल से नीचे डैम में जा गिरी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। मृतकों में राहुल सोनकर(40 वर्ष, पिता राजेंद्र खटीक, बजरंग नगर निवासी) और आशीष कुमार(30 वर्ष, अड्डी बंगला निवासी) के नाम शामिल हैं, जबकि सौरभ ठाकुर और संदीप ठाकुर घायल हो गए। इसमें सौरभ ठाकुर की स्थिति नाजूक बनी है, जिसका इलाज रांची में चल रहा है। बताया जाता है कि मृतक राहुल सोनकर एक फल विक्रेता थे और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह बजरंग नगर में एक किराये के मकान में रहता था और कुछ दूरी पर अपना मकान बना रहा था। राहुल का शव घर पहुंचने पर उनके परिजनों के चित-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। शव को देखने के लिए आसपास के काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये थे। बरही व चंदवारा थाना की पुलिस रही मुस्तैद जवाहर घाट पुल बरही व चंदवारा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र है। जिस जगह पर यह घटना घटी है, वह बरही थाना क्षेत्रान्तर्गत आता है। इसलिए घटनास्थल पर बरही व चंदवारा थाना की पुलिस भी मुस्तैद थी। डैम में गिरे बोलेरो व शव को निकलवाने में दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस की सक्रियता महत्वपूर्ण रही। वहीं घटना को जानने को लेकर जवाहर घाट पुल पर भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।