Power Corporation Orders Dashboard Creation for Meter Billing Efficiency डैश बोर्ड बनाएं ताकि मीटर रीडर की लोकेशन जानी जा सके - पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Corporation Orders Dashboard Creation for Meter Billing Efficiency

डैश बोर्ड बनाएं ताकि मीटर रीडर की लोकेशन जानी जा सके - पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बिलिंग कार्यदायी संस्थाओं को डैश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
डैश बोर्ड बनाएं ताकि मीटर रीडर की लोकेशन जानी जा सके - पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष

लखनऊ, विशेष संवाददाता पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बिलिंग कार्यदायी संस्थाओं को डैश बोर्ड बनाने के आदेश दिए हैं ताकि मीटर रीडर के बिल बनाने की लोकेशन जानी जा सके। बुधवार को वह नई चयनित कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर रहे थे। जून से नई संस्थाएं बिल वितरण काम करेंगी। डॉ. गोयल ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि सभी उपभोक्ताओं को सही बिल सही समय पर मिले। अध्यक्ष ने कहा कि शत प्रतिशत डाउनकोड ओसीआर आधारित बिलिंग की जाए। उन्होंने सभी 8 ऐजेंसियों को क्यूआर कोड आधारित आईडी कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इसका सभी रिकॉर्ड डिस्कॉम मुख्यालय पर रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कंपनियों के कामों की समीक्षा अगले तीन महीने में की जाएगी। शक्ति भवन में हुई इस बैठक में पावर कॉरपोरेशन के एमडी पंकज कुमार, साईं कंप्यूटर, टेरा सॉफ्ट, पावर टेक, वैभव इन्फ्राटेक, फ्लू एटग्रिड व टीडीएस आदि कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।