सड़क हादसों में स्वास्थ्यकर्मी समेत दो की गयी जान
Balia News - बलिया में बुधवार को हुए सड़क हादसों में एक स्वास्थ्यकर्मी और एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटनाओं में गाजीपुर के एक परिवार के चार सदस्य घायल हुए। एक महिला अपने पोती को वाराणसी ले जाते समय ट्रक की चपेट में...

बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुए सड़क हादसों में स्वास्थ्यकर्मी तथा एक महिला की मौत हो गयी। दुर्घटनाओं में गाजीपुर के रहने वाले पति-पत्नी तथा उनके दो बच्चे जख्मी हो गये। भरौली, हिसं के अनुसार स्थानीय चौराहा पर बुधवार की तड़के ट्रक व बाइक की बीच जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार नरही थाना क्षेत्र के बघौना निवासी 53 वर्षीय लालमुनि देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह घर से करीब पांच बजे सुबह अपनी सात साल की पोती को इलाज के लिए वाराणसी जाने के लिए निकली थी।
भरौली से वाहन में सवार होना था लिहाजा उनका पुत्र बबलू बाइक से दोनों को पहुंचाने आ रहा था। चट्टी पर पहुंचते ही ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी। असंतुलित होकर सड़क पर गिरी महिला को ट्रक ने रौद दिया। इस घटना में बबलू व बालिका मामुली रुप से जख्मी हो गये। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। मनियर, हिसं के अनुसार मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के 48 वर्षीय सुधीर गिरी की बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंच गये। स्थानीय पीएचसी पर क्षय रोग के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) के पद पर तैनात सुधीर रोज की तरह बाइक से ड्यूटी पर आ रहे थे। बताया जाता है कि इलाके के बहदुरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मूल तैनाती जिला मुख्यालय पर बीसीजी तकनीशियन के पद पर थी। हालांकि वह करीब पांच साल से स्थानीय पीएचसी पर प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे। बैरिया, हिसं के अनुसार एनएच 31 पर इलाके के करण छपरा गांव के पास बुधवार को कार व डम्पर के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में अनियंत्रित हुई कार गड्ढ़ें में चली गयी। हादसे में गाजीपुर जनपद के रौजा निवासी 35 वर्षीय रंजीत दूबे, उनकी पत्नी 30 वर्षीय सुनीता, पुत्र आठ वर्षीय प्रिंस तथा छह साल की पुत्री सोनिया घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने सभी को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया जहां पर उनका इलाज किया गया। बताया जाता है कि सभी लोग कार से बिहार के छपरा किसी रिस्तेदारी में जा रहे थे। इसी बीच ग्रीनफिल्ड-वे के लिए मिट्टी लादकर गुजर रहे डम्पर से कार की टक्कर हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।