सीबीएसई इंटर में उत्तरा मलिक बनीं जिले की दूसरी टॉपर
Muzaffar-nagar News - सीबीएसई इंटर में उत्तरा मलिक बनीं जिले की दूसरी टॉपर

एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा उत्तरा मलिक सीबीएसई इंटरमीडिएट में जिले की दूसरी टॉपर बनी है। उत्तरा ने इंटर में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद , स्कूल एवं परिजनों का नाम रोशन किया है। उत्तरा ने कला संकाय की छात्रा रही है। बता दें कि उत्तरा मलिक के दादा परमजीत मलिक की पौत्री है। उत्तरा के पिता मनु मलिक एड.ने बताया कि पिता ने हमेशा शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उत्तरा ने अपनी सफलता का श्रेय माता मोनिका मलिक, पिता मनु मलिक, दादी कुशल मलिक एवं गुरुजनों को दिया है। उत्तरा मलिक को 500 में से 494 अंक मिले हैं।
लीगल स्टडीज में 100, मनोविज्ञान में 100, इतिहास में 99, अंग्रेजी में 99 व अर्थशास्त्र में 96 अंक मिले हैं। उत्तरा का सपना सिविल सर्विसेज की तरफ है। साथ ही दिल्ली विवि में स्नातक में प्रवेश के लिए भी तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।