Brutal Attack on Youth in Tappal Firearm Used During Wedding Return शादी समारोह से लौट रहे युवक कि दबंगो की मारपीट, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsBrutal Attack on Youth in Tappal Firearm Used During Wedding Return

शादी समारोह से लौट रहे युवक कि दबंगो की मारपीट

Aligarh News - 11 मई 2025 को टप्पल थाना क्षेत्र के घरबरा गांव में एक युवक प्रताप सिंह पर चार दबंगों ने हमला किया। शादी समारोह से लौटते समय आरोपियों ने चाकू और लोहे की रॉड से वार किया और फायरिंग की। प्रताप गंभीर रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 15 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह से लौट रहे युवक कि दबंगो की मारपीट

जट्टारी संवादादाता। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव घरबरा में एक शादी समारोह से लौट रहे युवक प्रताप सिंह के साथ चार दबंगों ने मारपीट की और फायरिंग की। यह घटना 11 मई 2025 को रात करीब 12:20 बजे हुई, जब प्रताप सिंह अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद घर जा रहा थे। आरोपियों ने प्रताप सिंह को रोककर चाकू, लोहे की रॉड और लात-घूंसों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब प्रताप ने शोर मचाया, तो आरोपियों ने फायरिंग की और वह बाल-बाल बच गये। टप्पल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिल गई है और जांच जारी है।

पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।