Sisters Harassed by Youths on Bullet Motorcycle in Santkabirnagar मनचलों ने दो सगी बहनों से की छेड़खानी, विरोध पर जड़ा थप्पड़, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSisters Harassed by Youths on Bullet Motorcycle in Santkabirnagar

मनचलों ने दो सगी बहनों से की छेड़खानी, विरोध पर जड़ा थप्पड़

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोचिंग पढ़ कर घर जा रही दो सगी बहनों से रास्ते

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 15 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
मनचलों ने दो सगी बहनों से की छेड़खानी, विरोध पर जड़ा थप्पड़

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोचिंग पढ़ कर घर जा रही दो सगी बहनों से रास्ते में बुलेट सवार तीन मनचले युवकों ने छेड़खानी की। विरोध पर मनचले युवकों ने दुपट्टा फाड़ दिया और थप्पड़ से मारा पीटा। शोर मचाने पर तमाम लोग जुट गए। जिसकी वजह से आरोपी भाग गए। पीड़ित मां ने बुधवार को इस मामले में तीन युवकों पर छेड़खानी का केस दर्ज कराया। पीड़ित मां का आरोप है कि मंगलवार की शाम करीब 05 बजे उसकी 15 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय बेटी कोचिंग पढ़ पर घर वापस आ रही थी। आरोप है कि मोहल्ले के करीब पहुंचने पर मगहर कस्बे का एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ बुलेट से गली में घुसते ही उसकी बेटियों से छेड़छाड़ करने लगा।

मनचलों ने उसकी बेटियों के दुपट्टे को फाड़ दिया और बुलेट पर जबरिया बैठाने का प्रयास किया। विरोध पर बेटियों को थप्पड़ से मारा-पीटा और जानमाल की धमकी दी। बेटियों के चिल्लाने पर तमाम लोग आ गए और बीच- बचाव किए, तब जाकर जान व इज्जत बची। पीड़ित मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मगहर कस्बे के रहने वाले एक नामजद आरोपी समेत तीन के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।