595 शिक्षकों ने लिया नियुक्ति पत्र, दिखा जश्न का माहौल
595 शिक्षकों ने लिया नियुक्ति पत्र, दिखा जश्न का माहौल

लखीसराय, हिन्दुस्तान टीम। जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैम्प शिविर लगाकर संबंधित विद्यालय या बीआरसी में बुधवार को टीआर थ्री के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कुल 595 नव चयनित शिक्षकों को औपचारिक रूप से विद्यालय आवंटन का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। लखीसराय बीईओ सह डीपीओ संजय कुमार के द्वारा महिला विद्या मंदिर में, पिपिरया एवं कजरा बीआरसी में बीईओ डा. रंजना, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा बीआरसी में बीईओ कुमारी परिणिता, हलसी बीआरसी एवं चानन के मननपुर उवि में बीईओ एजाज आलम एवं रामगढ़ चौक प्रखंड बीआरसी में बीईओ सह डीपीओ नीलम राज के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
पहले दिन पूरे जिला में कुल 601 नियुक्त पत्र वितरण होना था जिसमें 595 वितरित हुआ। जानकारी अनुसार बड़हिया में 72, चानन में 71, हलसी में 60, लखीसराय में 107, कजरा में 91, पिपरिया में 42, रामगढ़ चौक में 60 तथा सूर्यगढ़ा में 92 शिक्षकों ने कैम्प में पहुंचकर नियुक्ति पत्र लिया। नियुक्त शिक्षकों में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों शामिल है। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को उनके कर्त्तव्य का बोध कराते हुए अनुशासन में रहकर विभाग नियमों एवं आदेश का अनुपालन करने को लेकर जानकारी दी गई। वहीं शिक्षकों को बच्चों के बीच एक कर्तव्यनिष्ठ के रूप में पहचान बनाने की अपील किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।