Empowering Women Livelihood Groups in Lakhisarai Host Dialogue Programs महिला संवाद कार्यक्रम में गूंजी महिलाओं की आवाजें, रखी विकास की मांग, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEmpowering Women Livelihood Groups in Lakhisarai Host Dialogue Programs

महिला संवाद कार्यक्रम में गूंजी महिलाओं की आवाजें, रखी विकास की मांग

महिला संवाद कार्यक्रम में गूंजी महिलाओं की आवाजें, रखी विकास की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 15 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद कार्यक्रम में गूंजी महिलाओं की आवाजें, रखी विकास की मांग

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए जीविका महिला ग्राम संगठनों द्वारा जिलेभर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत खुटहा डीह गांव में संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सक्रिय सहभागिता ने बिहार को विकास की राह पर अग्रसर किया है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के चलते आज महिलाएं चूल्हा चौका से बाहर निकलकर समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

संवाद के दौरान श्रीमती मंडल महिलाओं एवं छात्राओं से बातचीत कर उनकी आकांक्षाओं और समस्याओं को जाना। इस दौरान प्रियंका देवी ने लखीसराय में सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग की, वहीं सेजल कुमारी ने आधुनिक पुस्तकालय और खेल मैदान की आवश्यकता जताई। महिलाओं की ओर से स्कूल, सड़क, महिला थाना, सिलाई केंद्र और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों की भी मांग की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों तक पहुंचाने और समाधान का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शामिल लखीसराय सदर अंतर्गत कछियाना और बिलोरी में, रामगढ़ चौक के नोनगढ़, सूर्यगढ़ा के सूर्यपुरा और कवादपुर, हलसी के मोहद्दीनगर और धीरा तथा चानन के गोहरी और खुतुकपुर में विभिन्न ग्रामीण जीविका संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं ने हर पंचायत में आधुनिक पुस्तकालय की मांग करते हुए छात्रवृत्ति योजना के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताया। अलग अलग प्रखंड में राशन कार्ड, शौचालय, आवास योजना आदि से मिली सुविधाओं के लिए राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन और लीफलेट के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री के संदेश पत्र को भी महिलाओं और छात्राओं के बीच वितरित किया गया। ज्ञात हो कि लखीसराय जिला के कुल 545 जीविका महिला ग्राम संगठनों में से 265 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।यह संवाद न केवल महिलाओं की समस्याओं को सामने लाने का मंच बना है, बल्कि राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ने का भी एक सशक्त माध्यम बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।