19 पारिवारिक मामलों की सुनवाई एक हुआ समझौता
Badaun News - रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से परिवारों के बीच आपसी कलह को सुलझाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 19 पारिवारिक मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें नौ मामलों की...

रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आज आपसी कलह और मतभेद के कारण बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद काउंसलर और संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ कुल 19 पारिवारिक मामलों की सुनवाई की गई। इन मामलों में से नौ फाइलों की काउंसलिंग की गई, जबकि एक मामले में समझौता हुआ और तीन फाइलें निरस्त की गईं। शेष मामलों में अग्रिम तिथि निर्धारित की गई और संबंधित पक्षों को उनके समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यह कदम बदायूं पुलिस की ओर से पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए उठाया गया है, ताकि आपसी मतभेदों के कारण टूटते परिवारों को एकजुट किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।