Daylight Murder Shocks Simdega Investigation into Asha s Death Begins पिछले तीन चार सालो से घर में अकेले रह रही थी आशा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDaylight Murder Shocks Simdega Investigation into Asha s Death Begins

पिछले तीन चार सालो से घर में अकेले रह रही थी आशा

सिमडेगा के श्यामपथ गली में दिनदहाड़े हत्या की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। आशा, जो पिछले कुछ वर्षों से अकेली रह रही थी, की मौत के बाद उसका भतीजा शान गोयल संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने शान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 15 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
पिछले तीन चार सालो से घर में अकेले रह रही थी आशा

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के पॉश इलाके श्यामपथ गली में दिनदहाड़े हत्या की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। मुहल्ले वालो ने बताया कि सेढ़ूराम अग्रवाल के निधन के बाद से पिछले तीन चार सालो से आशा अपने घर में अकेले ही रह रही थी। मुहल्ले वालो के अनुसार आशा घर से नहीं के बराबर निकलती थी। न ही आशा के घर में किसी का आना जाना था। मुहल्लेवासियो ने बताया कि आशा के रिश्तेदार का स्टॉफ ही रोज आशा के लिए खाना लेकर आता था। मृतका के भतीजे को बलुवा के साथ घुमते हुए देखा गया था जांच के क्रम में मुहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि आशा का भतीजा शान गोयल को बुधवार की सुबह बलुवा पकड़कर घुमते हुए देखा गया था।

शान का घर भी आशा के घर से बिल्कुल सटा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शान से भी पुछताछ की और बलुवा के के बारे मे जानकारी मांगी। पुलिस शान से पुछताछ कर मामले की तफ्तीश कर रही है। इधर जांच के क्रम में पुलिस आसपास के घरो में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।