धोखाधड़ी कर 1.83 करोड़ रुपये हड़पे, मुकदमा दर्ज
Hapur News - पिलखुवा के मोहल्ला मठमलियान में एक युवक से उसके साथी ने प्रॉपर्टी के काम में 1.83 करोड़ रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए। पीड़ित प्रशांत बंसल ने आरोप लगाया कि पंकज अग्रवाल ने पहले रुपये का लेन-देन किया और...

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मठमलियान के एक युवक से उसके साथी ने प्रॉपर्टी के काम में धोखाधड़ी कर 1.83 करोड़ रुपये हड़प लिए। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला मठमलियान निवासी प्रशांत बंसल ने बताया कि मोहल्ला बीच पट्टी निवासी पंकज अग्रवाल के साथ जमीन का कारोबार था। दोनों में रुपये के लेन देन को लेकर विवाद चला आ रहा है। 20 नवंबर 2024 को दोनों के बीच रुपये को लेकर समझौता हो गया था। 35 लाख रुपये व्यापार व 94 लाख रुपये जमीन के काम में पकंज ने अलग अलग समय पर लिए थे।
दोनों को 54 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके बाद 1.83 करोड़ रुपये बीते 28 फरवरी को देने का वादा किया था। 10 मार्च को पंकज ने पीड़ित समेत उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।