Narad Jayanti Celebrated The Role of Journalism in Modern Society Emphasized लोकहित के लिए जाने जाते हैं नारद: पदुमनारायण , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsNarad Jayanti Celebrated The Role of Journalism in Modern Society Emphasized

लोकहित के लिए जाने जाते हैं नारद: पदुमनारायण

Unnao News - उन्नाव में नारद जन्मोत्सव के अवसर पर पत्रकारिता पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ने कहा कि नारद का ज्ञान और समाज के प्रति योगदान पत्रकारिता में महत्वपूर्ण है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 15 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
लोकहित के लिए जाने जाते हैं नारद: पदुमनारायण

उन्नाव। नारद सभी काल खंडों में देखे जाते हैं। वह लोक हित के लिए जाने जाते हैं, उनका लगातार भ्रमण जल थल आकाश तक होते रहने के उल्लेख प्राचीन ग्रंथो में हैं। व्यक्ति को स्वयं का और प्रकृति, राष्ट्र के बारे में ज्ञान बोध आवश्यक है, जिस भूमिका के निर्वाह में नारद थे। वही भूमिका आज के पत्रकारिता के क्षेत्र में होनी चाहिए। उन्नाव जनपद हिंदी पत्रकारिता का जनक रहा है। यह उद्गार राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ने स्थानीय गदन खेड़ा बाईपास स्थित होटल मासकोट इन में नारद जन्मोत्सव के अवसर पर पत्रकारिता आज के संदर्भ विचार गोष्ठी में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि उन्नाव जनपद से हिंदी पत्रकारिता की अलख पश्चिम बंगाल में जगी थी। उदंत मार्तंड समाचार पत्र यही के निवासी पं जुगल किशोर शुक्ल ने पहली बार हिंदी में नारद के जन्मोत्सव के अवसर पर निकाला था। जनपद से अनेक पत्रकारों ने राष्ट्रीय क्षितिज पर कार्य किया है। पत्रकारों के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। खबरें तत्काल पुरानी हो जाती है समय की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा नारद प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। नारद पुराणों में है वैदिक काल में भी हैं। वह सब जगह उपस्थित हैं। यहां मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता विधायक ने कहा कि पत्रकार समाज की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। पत्रकारों की बड़ी जिम्मेदारी होती है नारद जन्मोत्सव जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों से समाज को बल मिलता है। इस मौके पर विनय दीक्षित ,राजा बाबू अगिनहोत्री,सुधीर शुक्ला,शत्रुघन सिंह,सुरेंद्र लोधी,दिवाकर सिंह,संजय त्रिपाठी,संजय शुक्ला, आदित्य दीक्षित,सचिन त्रिवेदी,विवेक तिवारी,सोरभ मिश्रा,अमर रतन चोधरी,दीपिका पांडेय,निशा अग्निहोत्री, राजरानी रावत, अंजनी कुमार पाठक, प्रोफेसर उमेश बाजपेई, प्रदीप सिंह, योगेंद्र सिंह,प्राचीद्र मिश्र,आशीष आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।