बहन के शादी का कार्ड बाटने जा रहे भाई की हादसे में मौत
Deoria News - तरकुलवा में एक भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला था। संदीप कुमार, जो मुम्बई में नौकरी करता था, शादी की तैयारी के लिए घर आया था। दुर्घटना के बाद उसे अस्पताल ले...

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की सड़क हादसे में बुधवार की शाम मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही मुम्बई से घर आया था। तरकुलवा थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ निवासी संदीप कुमार (24) पुत्र शिव शंकर मुम्बई में रहकर प्राईवेट नौकरी करता था। वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही घर आया था। बुधवार की शाम को वह शादी का कार्ड बांटने अपने एक रिश्तेदार यहां बघौचघाट थाना क्षेत्र के मेहां गांव में जा रहा था।
अभी वह तरकुलवा थाना क्षेत्र के जमुनीपुल के समीप पहुंचा था, कि उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए तरकुलवा सीएचसी पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। मां कलावती देवी, पिता शिव शंकर, भाई कुलदीप व बहन पिंकी रो- रो कर बुरा हाल था। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बहन की डोली उठने से पहले ही उठी भाई की अर्थी संदीप के बहन की शादी के लिए घर में तैयारी जोर- शोर से चल रही थी। रिश्तेदार व परीचितों के यहां कार्ड बाटा जा रहा था, लेकिन शायद इस पर किसी की नजर लग गई और बहन की डोली उठने से पहले ही उसके भाई की अर्थी उठ गई। संदीप की बहन पिंकी की 18 तारीख को तिलक व 23 मई को शादी होनी है। जिसकी तैयारी घर में जोर- शोर से चल रही है। बहन की शादी में शामिल होने ही संदीप मुम्बई से दो दिन घर आया था। लेकिन बहन की शादी से पहले ही उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।