three children from the same village were swept away in Gandak in Gopalganj rescue operation by villagers continues गोपालगंज में एक ही गांव के 3 बच्चे गंडक में बहे, ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी, परिवार में कोहराम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsthree children from the same village were swept away in Gandak in Gopalganj rescue operation by villagers continues

गोपालगंज में एक ही गांव के 3 बच्चे गंडक में बहे, ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी, परिवार में कोहराम

परिजनों के अनुसार खेम मटिहनिया गांव के सात बच्चे तरबूज खाने के लिए निकले थे। तरबूज खाने के बाद तीन किशोर नहाने के लिए गंडक नदी में उतरे। लेकिन, पानी की तेज धारा में तीनों बह गए। ग्रामीण खोजबीन में जुटे हुए हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कुचायकोट (गोपालगंज)Wed, 14 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
गोपालगंज में एक ही गांव के 3 बच्चे गंडक में बहे, ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी, परिवार में कोहराम

गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाने के कालामटिहनिया घाट के समीप बुधवार की दोपहर गंडक नदी में नहाने गए तीन किशोर डूबने से लापता हो गए। लापता किशोरों में खेम मटिहनिया गांव के मुन्ना यादव का 15 वर्षीय पुत्र मंजीत यादव, सुभाष यादव का 13 वर्षीय पुत्र आकाश यादव और सुशील यादव का 13 वर्षीय पुत्र कृष्ण यादव हैं। इनमें मुन्ना यादव और सुभाष यादव सगे भाई हैं।

परिजनों के अनुसार खेम मटिहनिया गांव के सात बच्चे तरबूज खाने के लिए निकले थे। तरबूज खाने के बाद तीन किशोर नहाने के लिए गंडक नदी में उतरे। लेकिन, पानी की तेज धारा में तीनों बह गए। ग्रामीणों की ओर से नदी में लापता तीनों किशोरों की खोज की जा रही है। हालांकि शाम तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

ये भी पढ़ें:पोखर में डूब गईं दो सगी बहनें, मौत से परिवार में पसरा मातम
ये भी पढ़ें:दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, मॉर्निंग वाक पर टूटा रफ्तार का कहर

घटना के समय चार अन्य बच्चे रिसव कुमार यादव, रिषु यादव, रोहित यादव और पंकज यादव वहीं मौजूद थे, लेकिन वे नहाने नहीं गए । स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी है। एसडीआरएफ की टीम को लापता किशोरों की तलाश करने के लिए बुलाया गया है।