Topper Siwa Jain Shines in CBSE 12th Exam with 499 500 Marks Receives Nationwide Recognition सीबीएसई 12 वीं टॉपर सावी जैन का वीआईपी की तरह सम्मान, चौतरफा मिल रही बधाई, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTopper Siwa Jain Shines in CBSE 12th Exam with 499 500 Marks Receives Nationwide Recognition

सीबीएसई 12 वीं टॉपर सावी जैन का वीआईपी की तरह सम्मान, चौतरफा मिल रही बधाई

Shamli News - सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की टॉपर सावी जैन ने जनपद का नाम रोशन किया। सावी और उनके परिवार ने सुबह जल्दी उठकर बधाईयों का स्वागत किया। डीएम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 15 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई 12 वीं टॉपर सावी जैन का वीआईपी की तरह सम्मान, चौतरफा मिल रही बधाई

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में देशभर में जनपद का नाम रोशन करने वाली स्कॉटिश इंटनरेशनल स्कूल की टॉपर सीवा जैन के लिए बुधवार की नई सुबह वीआईपी की तरह रही। 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देशभर में नाम करने वाली सीवा जैन और उसका परिवार दो बजे सोया और सुबह चार बजे उठ गया। बेटी की उपलब्धि और चौतरफा मिल रहे सम्मान से परिवार के लोग गदद है। दो घंटे सोने के बाद भी सावी और परिजनों के चेहरे पर थकान दूर तक नहीं थी। सुबह उठते ही बधाई देने वालों का तांता फिर शुरू हो गया। शमाली एवं खतौली आदि से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है।

डीएम ने भी सावी जैन को सम्मानित किया। पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी घर पहुंचकर सावी को शुभकामनाएं दी। सीबीएसई 12 वीं में देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली स्कॉटिशन इंटरनेशनल की छात्रा सावी जैन ने देशभर में स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया। मंगलवार को रिजल्ट आने के बाद से ही सावी जैन पूरा दिन व्यस्त रही। मीडिया से लेकर लोगों के बधाई देने का सिलिसला देर रात तक चलता रहा। सावी जैन एवं उसके पिता अंकित जैन का कहना है कि मंगलवार की देर रात दो बजें तक घर पर जश्न चलता रहा। नाच गाना एवं रिश्तेदार एवं जानकार बधाई देने के लिए रात 12 बजे तक आते रहे। इसके बाद भी घर पर खुशिया मनाते रहे। इस कारण रात दो बजे सोना मिला लेकिन दो घंटे बाद ही फिर से सावी एवं परिवार के सभी लोग जा गए। सुबह सात बजे फिर स्कूल से फोन आ गया। वह स्कूल पहुंच गई। उधर घर पर भी सावी जैन को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। स्कूल में सभी सहपाठी छात्र छात्राओं ने सावी का स्वागत किया। इसके बाद डीएम आफिस से बुलावा आया। स्कूल प्रबंधक राजीव गोयल और प्रधानाचार्या आशु त्यागी सावी जैन के साथ डीएम अफिस पहुंची। वहां पर डीएम ने सावी को शुभकामनाएं देने के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। उधर से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी घर पहुंचकर दी बधाई शामली। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी सावी जैन की सफलता पर उनके आवास पर बधाई देने के लिए पहुचे । उन्होंने कहा कि शामली की बेटी ने जनपद ही नही पूरे देश में जिले का नाम गोरावन्ति किया है। और सावी जैन की सफलता का ये सिलसिला रूकने वाला नही है। हम सब की यही तमन्ना है कि सावी जैन आईएएस परीक्षा में भी टॉप करें। प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी सावी जैन की सफलता पर बधाई भेजी है। शीघ्र ही मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलने का समय लिया जा रहा है। बधाई देने वालेो में व्यापारी नेता अंकित गोयल, अनुज गर्ग,अनुराग जैन,दीपक जैन, संजीव उपाध्याय आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।