Motivational Speaker Nirmal Joshi Inspires Happiness in Varanasi हमें जो कुछ मिल रहा उसकी खुशी मनाएं , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMotivational Speaker Nirmal Joshi Inspires Happiness in Varanasi

हमें जो कुछ मिल रहा उसकी खुशी मनाएं

Varanasi News - वाराणसी में आयोजित गोष्ठी में मोटिवेशनल स्पीकर निर्मल जोशी ने कहा कि हमें अपनी खुशी के साथ-साथ दूसरों की खुशियों का भी आनंद लेना चाहिए। उन्होंने सकारात्मक गतिविधियों से प्रसन्न होने का संदेश दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 15 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
हमें जो कुछ मिल रहा उसकी खुशी मनाएं

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। हमें जो कुछ मिल रहा है उसकी खुशी मनानी चाहिए। ऐसा नहीं कि जो नहीं मिला है उसकी उम्मीद में हम चिंतित रहें। जो खुशी मिल रही है उसका भी आनंद न लें। यह कहना है मोटिवेशनल स्पीकर निर्मल जोशी का। वह बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की ओर से आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता थे। लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी समाज भवन में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हम सिर्फ अपनी खुशी में ही आनंदित हों। अपने परिवार, पास-पड़ोस से लेकर शहर, प्रदेश, देश और विश्व के किसी भी हिस्से में होने वाली सकारात्मक गतिविधि से हमें प्रसन्न होना चाहिए।

आम तौर पर होता यह है कि दूसरों की खुशी देखकर हम सोचने लगते हैं कि यह खुशी हमें तो मिली नहीं। यदि हम दूसरों की खुशी में खुश होना सीख लें तो संसार की खुशी हमें अपनी महसूस होगी। गोष्ठी का उद्घाटन निर्मल जोशी, संस्था की अध्यक्ष निशा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सिल्की अग्रवाल, सचिव अनीता सिंघानिया एवं कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर समता डिडवानिया, उषा तुलस्यान, सारिका प्रकाश, मेघा यादुका, मधु तुलस्यान, मीता मरोलिया आदि उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।