मौनी बाबा के अवतरण दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान
Balia News - सिकंदरपुर के अद्वैत शिवशक्ति परमधामपीठ डूहा बिहरा में बुधवार को गुरुजी का अवतरण दिवस मनाया गया। शिष्यों ने स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी मौनी बाबा के प्रति श्रद्धा प्रकट की। मौनी बाबा दिसम्बर में परमधाम...

सिकंदरपुर। क्षेत्र के अद्वैत शिवशक्ति परमधामपीठ डूहा बिहरा में गुरुभक्तों ने बुधवार को अपने गुरुजी का अवतरण दिवस मनाया। इस दौरान शिष्यों ने गुरुदेव स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी मौनी बाबा के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। मौनी बाबा दिसम्बर माह में परमधाम को सिधार गये किन्तु दिव्यात्म शरीर से आज भी वे विराजमान है। अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार से चौबीस घण्टे के लिए अखण्ड हरि नाम संकीर्तन के समापनमौनीश्वर महादेव का वैदिक विधान से पूजन अर्चन वृन्दन अभिषेक आदि धार्मिक अनुष्ठान हुए। मौके पर शिवेन्द्र ब्रह्मचारी उड़िया बाबा, सर्वेश कुमार तिवारी, सदानन्द यादव , नन्दजी नन्दा, रमाशंकर वर्मा मनहर, राम अशीष, धीरज सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।