Police File Case Against Unknown Individuals for Defaming Shibli College on Social Media शिब्ली कॉलेज की छवि धूमिल करने के आरोप में मुकदमा, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsPolice File Case Against Unknown Individuals for Defaming Shibli College on Social Media

शिब्ली कॉलेज की छवि धूमिल करने के आरोप में मुकदमा

Azamgarh News - आजमगढ़ में नगर कोतवाली की पुलिस ने शिब्ली कॉलेज की छवि धूमिल करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राचार्य अफसर अली ने फर्जी फेसबुक पेज बनाने और महाविद्यालय के खिलाफ अनर्गल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 15 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
शिब्ली कॉलेज की छवि धूमिल करने के आरोप में मुकदमा

आजमगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली की पुलिस ने सोशल मीडिया पर शिब्ली कॉलेज की छवि धूमिल करने के आरोप में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस को तहरीर दी थी। शिब्ली कॉलेज के प्राचार्य अफसर अली निवासी रहमत नगर ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय की पंजीकृत समिति दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी है। कुछ आसामाजिक तत्वों ने फर्जी ढंग से समिति के नाम से फेसबुक पेज बनाया है। इसके बाद उस पर प्राचार्य, महाविद्यालय के प्रवक्ताओं, महिलाओं के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। आधारहीन और मनगढ़ंत आरोप लगाकर महाविद्यालय की छवि को धूमिल किया जा रहा है।

महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यों, कर्मचारियों की छवि खराब करने के साथ ही निजता के अधिकार का हनन किया जा रहा है। प्राचार्य ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली की पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।