Cyber Thieves Cheat Man of 6 58 Lakhs for Umrah Trip in Hapur उमराह पर साऊदी अरब भेजने के नाम पर 6.23 लाख की ठगी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCyber Thieves Cheat Man of 6 58 Lakhs for Umrah Trip in Hapur

उमराह पर साऊदी अरब भेजने के नाम पर 6.23 लाख की ठगी

Hapur News - हापुड़ में मजीदपुरा के मोहम्मद नजमुद्दीन से साइबर ठगों ने उमराह कराने के नाम पर 6.58 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने यात्रा कार्यक्रम बनाकर पैसे मांगे और टिकट भेजे, लेकिन बाद में वीजा और टिकट फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 15 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
उमराह पर साऊदी अरब भेजने के नाम पर 6.23 लाख की ठगी

हापुड़। नगर के मोहल्ला मजीदपुरा के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने उमराह कराने के नाम पर 6.58 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी मोहम्मद नजमुद्दीन ने एसपी को बताया कि चार माह पहले उनकी गांव धुंधारी जिला पीलीभीत निवासी लवली और जमजम ट्रैवल्स दिल्ली निवासी मोहम्मद अरशद से व्हाट्सएप कॉल पर बात हुई थी। लवली ने उन्हें ट्रैवल्स एजेंसी शादनगर हैदराबाद और अरशद ने जसौला दिल्ली में अपनी ट्रैवल्स एजेंसी होना बताया था। उसने आरोपियों से फरवरी व मार्च 2025 में आठ लोगों को उमराह कराने के लिए सऊदी अरब में भेजने की बात कही।

आरोपियों ने सऊदी जाने के लिए प्रति व्यक्ति 85 हजार रुपये का खर्चा बताकर उन्हें यात्रा कार्यक्रम बनाकर व्हाट्सएप कर दिया था। इसके बाद आरोपी लवली ने 27 फरवरी को 6 व 15 मार्च को दो लोगों के दिल्ली से जैद्दा जाने व 5 अप्रैल को वापस आने के टिकट भेज दिए थे। इसके बाद आरोपियों ने अपने कई परिचितों के खाते नंबर देकर उनसे रुपये की मांग की थी। आरोपियों की बातों पर विश्वास कर उन्होंने आरोपियों द्वारा बताए खातों में 6.58 लाख रुपये भेज दिए। रुपये पहुंचने के बाद आरोपियों ने उनके वीजा नहीं दिए और सभी के एयर टिकट भी फर्जी निकले। इस पर उन्होंने आरोपियों के संपर्क किया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया था। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।