मदद के लिए रुके ट्रक से भिड़ी बाइक, एक युवक की मौत
नई दिल्ली के वजीराबाद में एक ट्रक के टायर पंक्चर होने के बाद सहायता के लिए खड़े ट्रक से दो बाइक टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वजीराबाद इलाके में बुधवार रात को सहायता के लिए खड़े ट्रक से दो बाइक भिड़ गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नजफगढ़ स्थित गोदाम से मिनरल वाटर की बोतल लोडकर दो ट्रक मुस्तफाबाद के लिए रवाना हुए। बुराड़ी फ्लाईओवर से उतरने के बाद आगे चल रहे ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। चालक महेश ट्रक को किनारे रोककर टायर बदलने लगा। इस बीच दूसरा ट्रक भी आ गया। ट्रक चालक दीपक ने वाहन को किनारे रोका और महेश की सहायता करने लगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच आठ दस बाइक का समूह कश्मीरी गेट की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक बाइक दीपक के ट्रक में भिड़ गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस बीच हादसे की सूचना वजीराबाद पुलिस को दी गई। इसके बाद एक एसआई मौके पर पहुंच कर जांच करने लगा। तभी जहांगीरपुरी की तरफ से आ रही एक अन्य बाइक दीपक के ट्रक में पीछे से भिड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीसीआर ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय सुरेंद्र परिवार सहित लोनी इलाके में रहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।