पहलगाम हमले के बाद भी कश्मीर पहुंच रहे हैं पर्यटक
अनंतनाग के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद, कश्मीर में पर्यटक लौटने लगे हैं। स्थानीय लोग पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि स्थिति सामान्य है और वे बिना...

अनंतनाग, एजेंसी पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भले ही कुछ दिन पर्यटन पर विराम लगा हो लेकिन अब एक बार फिर पर्यटक कश्मीर पहुंच रहे हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद अब धीरे-धीरे कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक फिर कश्मीर पहुंच रहे हैं और साथ ही अन्य लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो अगर आना चाहते हैं तो अपने कार्यक्रम को रद्द न करें। वहीं स्थानीय लोगों भी पर्यटकों का स्वागत करने में लगे हैं। कोलकाता से आए एक पर्यटक ने बताया कि वह कटरा, श्रीनगर, गुलमर्ग, डल झील व पहलगाम घूमने गए।
उन्होंने कहा कि वे लोग जहां भी गए वहां स्थानीय लोग बहुत सहयोगात्मक थे और स्थिति सामान्य थी। पर्यटकों के 30 लोगों के समूह में कश्मीर पहुंचे एक अन्य पर्यटक ने कहा कि वह वहां आने से पहले थोड़ा घबरा रहे थे लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। स्थानीय लोग उनका मेहमान की तरह स्वागत कर रहे हैं। वहीं एक अन्य युवा महिला पर्यटक ने कहा कि उन्हें वहां जो अनुभव हो रहा है वह उससे बिल्कुल अलग है जो खबरों में दिख या सुनाई दे रहा है। उन्होंने लोगों से कश्मीर के अपने कार्यक्रम रद्द न करने की अपील की। एक अन्य पर्यटक अंकणा ने कहा कि स्थानीय लोग बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। वहीं अनंतनाग के स्थानीय लोगों ने भी आतंकी हमले की निंदा करते हुए लोगों से कश्मीर आने की अपील की है। लोगों का कहना है कि जिसने भी हमला किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए। लोगों ने कहा कि उनकी रोजी-रोटी पर्यटन से जुड़ी है जो इस घटना के बाद बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अब पर्यटकों के पहुंचने से उन्हें उम्मीद जागी है कि स्थितियां सामान्य होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।