राज्य के 25 हजार राशन डीलरों को जल्द मिलेगा कमीशन मद का बकाया: मंत्री
रांची में खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने 25,000 राशन दुकानदारों के बकाया कमीशन का जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया। मई...

रांची, वरीय संवाददाता। खाद्य आपूर्ति मंत्री से मंगलवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन रांची जिला कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने उनके आवास पर मुलाकात की। झारखंड के खाद्य सावर्जनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य के 25 हजार राशन दुकानदारों के कमीशन मद में सभी तरह के बकाया का जल्द होगा। इसके लिए विभागीय सचिव को निर्देश दिया गया है। वहीं, डीलरों को मई में फाइव जी के साथ नई ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इससे लाभुकों को राशन देने में डीलरों को काफी सहूलियत होगी। प्रतिनिधियों में हलधर महतो, विनोद महतो, सूर्य प्रताप, अमित गुप्ता, अमरावती वर्मा, सरिता देवी, इम्तियाज अहमद, मकसूर अंसारी, देवेंद्र महतो, हरिनंदन प्रसाद, अजय गुप्ता और अन्य शामिल थे।
एसोसिएशन की ओर से मंत्री को मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इसमें हरा कार्ड पर चावल, चना दाल, नमक का वितरण करने के बाद पिछले 18 माह से कमीशन नहीं मिला है। मार्जिन मनी बढ़ाने पर भी विचार नहीं किया गया है। बढ़ती महंगाई के बीच डीलरों को प्रति किलो तीन रुपये की दर से कमीशन दिया जाए। मंत्री ने प्रतिनिधियों को समय रहते उनकी जायज मांग पर विचार करने का भरोस दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।