Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAJSU Delegation Meets Ranchi University VC to Demand PhD Entrance Exam Date and Staff Adjustment
आजसू प्रतिनिधिमंडल आरयू के कुलपति से मिला
आजसू का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला। उन्होंने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा और इंटर के कर्मचारियों के समायोजन की मांग की। कुलपति ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 06:37 PM

रांची। आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करने व इंटर के कर्मचारियों का समायोजन करने की मांग की। कुलपति ने कहा कि सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक गुरुवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित की जा रही है। इसमें कर्मचारियों के समायोजन करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार, ज्योत्सना केरकेट्टा, दीपक कुमार, राजेश सिंह, रोशन नायक, यश साहू, चांद, राजू आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।