Special Development Camp for SC-ST Communities 22 Government Schemes Introduced थावे प्रखंड की चार पंचायतों में लगा विशेष शिविर, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSpecial Development Camp for SC-ST Communities 22 Government Schemes Introduced

थावे प्रखंड की चार पंचायतों में लगा विशेष शिविर

22 योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गईन किया गया। बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि यह शिविर लछवार, विदेशी टोला, धतीवना और सेमरा पंचायतों में लगाए गए। इस दौरान उज्ज्वला योजना, आंगनवाड़ी सेवाएं, बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 30 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
थावे प्रखंड की चार पंचायतों में लगा विशेष शिविर

22 योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई पहले से प्राप्त आवेदनों का किया गया निपटारा थावे। एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की चार पंचायतों में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि यह शिविर लछवार, विदेशी टोला, धतीवना और सेमरा पंचायतों में लगाए गए। इस दौरान उज्ज्वला योजना, आंगनवाड़ी सेवाएं, बिजली कनेक्शन, हर घर नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, वास भूमि पट्टा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना और प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित सरकार की कुल 22 योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को दी गई।

बीडीओ ने बताया कि शिविर में पहले से प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। नए आवेदनों का भी जल्द निपटारा किया जाएगा। इस अवसर पर एमओ बद्री विशाल, सीएचओ कविता शुक्ला, मुखिया ब्रह्मदेव मुसहर, सत्यप्रकाश सिंह, संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव, विकास मित्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।