BJP Protests Against Akhilesh Yadav s Controversial Image with Dr B R Ambedkar अखिलेश पर बाबा साहब के अपमान का आरोप, भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBJP Protests Against Akhilesh Yadav s Controversial Image with Dr B R Ambedkar

अखिलेश पर बाबा साहब के अपमान का आरोप, भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

Mathura News - मथुरा में भाजपा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर जोड़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने इसे बाबा साहब का अपमान बताया और मांग की कि सपा तुरंत माफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 1 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
अखिलेश पर बाबा साहब के अपमान का आरोप, भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

मथुरा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ अपना आधा चेहरा जोड़कर प्रस्तुत की गई तस्वीर को भाजपा ने आपत्तिजनक और बाबा साहब का अपमान बताया। इसके विरोध में भाजपा जिला महानगर द्वारा डीग गेट चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर तिराहे पर अखिलेश का पुतला दहन किया। मंगलवार को डीग गेट स्थित अम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंच पूर्व ऊर्जा मंत्री, महापौर, भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं।

अखिलेश यादव द्वारा उनके चित्र के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ करना न केवल अनादर है, बल्कि समाज को भ्रमित करने की कोशिश है। भाजपा इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब हमारे राष्ट्र की आत्मा हैं। उन्होंने हर नागरिक को समान अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। सपा के इस कृत्य से देशभर के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जिला महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा मथुरा महानगर बाबा साहब के सम्मान की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब की तस्वीर के साथ अपना चेहरा जोड़कर प्रचार करना सीधे-सीधे उनकी महान विरासत पर हमला है। यह केवल राजनीतिक स्टंट नहीं, बल्कि एक गहरी मानसिकता को दर्शाता है जो बाबा साहब के योगदान को कम आंकती है। मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने डीग गेट तिराहे पर अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, पन्नालाल गौतम, संजय शर्मा, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, अंकुर अग्रवाल, हरिओम शर्मा एड., विनीत शर्मा, लोकेश तायल, यतेंद्र फौजदार, योगेश आवा, कुलदीप शर्मा, सत्यपाल चौधरी, चंद्रपाल कुंतल, पार्षद अंकुर गुर्जर, पार्षद हनुमान गुर्जर, पार्षद तरुण सैनी, अर्जुन सोनी, बृजेश अहेरिया, अजय राजावत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।