Leopard Attack Attempt on Uncle and Nephew Riding Bike in Jungle गुलदार ने किया हमला, बाइक से गिरकर किसान घायल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Attack Attempt on Uncle and Nephew Riding Bike in Jungle

गुलदार ने किया हमला, बाइक से गिरकर किसान घायल

Bijnor News - बाइक से जंगल जा रहे चाचा भतीजे पर एक गुलदार ने हमले का प्रयास किया। शोर मचाने पर गुलदार खेत में भाग गया, लेकिन चाचा भतीजे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र के किसानों में गुस्सा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
गुलदार ने किया हमला, बाइक से गिरकर किसान घायल

बाइक से जंगल जा रहे चाचा भतीजे पर गुलदार ने हमले का प्रयास किया, जिनके शोर मचाने पर गुलदार खेत में घुस गया। घटना में बाइक सहित चाचा भतीजे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। नांगल क्षेत्र के गांव लालपुर मान उर्फ मानपुर निवासी कर्मवीर सिंह मंगलवार देर शाम अपने भतीजे श्री कांत के साथ बाइक से जंगल जा रहे थे। दिनौड़ी मार्ग नहर मार्ग पर गुलदार ने पीछे बैठे कर्मवीर सिंह पर हमले का प्रयास किया। जिससे चाचा-भतीजे भय के कारण पीले पड़ गए। जिसके चलते इनकी बाइक भी गिर गई। दोनों ने यहां शोर मचा दिया, जिस पर गुलदार गन्ने के खेत में घुस गया।

बाइक से गिरकर कर्मवीर सिंह घायल हो गए। घटना के बाद दोनों चाचा भतीजे जंगल जाने के बजाय वापस घर लौट आए। उपरोक्त घटना के बाद से किसानों में गुस्सा व्याप्त है, आरोप है कि मानपुर के जंगल में गुलदार कई बार देखा जा चुका है। जिसे पकड़वाए जाने की मांग किसानों ने कई बार वन विभाग से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।