Congress Leaders Face FIR for Disrupting Police Work in Mathura हंगामा करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCongress Leaders Face FIR for Disrupting Police Work in Mathura

हंगामा करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट

Mathura News - मथुरा में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंवर सिंह निषाद को हिरासत में लेने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने हंगामा किया। पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में दोनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 1 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
हंगामा करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट

मथुरा। थाना सदर अंतर्गत सिविल लाइंस चौकी पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता को छुड़ाने के लिए हंगामे करने पर पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंवर सिंह निषाद ने अलीगढ़ में हुई घटना को सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। पूछताछ के लिए उनको हिरासत में लिया गया था। इसकी जानकारी होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर सोमवार को अपने साथियों के साथ सिविल लाइंस चौकी पहुंचे और हंगामा करते हुए राजकार्य में बाधा उत्पन्न की थी।

इसको लेकर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार की तहरीर पर जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने बताया कि पुलिस पीड़ितों की सुनवाई के स्थान पर उनका उत्पीड़न कर रही है। भाजपा पुलिस के माध्यम से कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन कांग्रेसी गरीब, मजदूर, दलित और कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।