Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Hosts Successful Shri Shri 108 Hari Naam Sankirtan with Community Participation
महाप्रसाद वितरण के साथ संकीर्तन संपन्न
किशनगंज के नेपालगगढ़ कॉलोनी में श्री श्री 108 हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का समापन नगर कीर्तन और महाप्रसाद के वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई कार्यकर्ताओं ने योगदान...
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 1 May 2025 03:07 AM

किशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज शहर के नेपालगगढ़ कॉलोनी वार्ड नंबर 7 में श्री श्री 108 हरि नाम संकीर्तन बुधवार को नगर कीर्तन एवं महाप्रसाद का वितरण कर समापन किया गया। श्री श्री 108 हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में मानिक पाल, संतोष दास, बाबू दा, नितई साह, शंभू साह, सौरभ चक्रवर्ती,सुशांत शर्मा, मोना कुमार,विनय सूत्रधार, रिक्की कुमार , इंद्रजीत विश्वास, चितरंजन शर्मा, प्रिय रंजन शर्मा, उमाशंकर सिंह,जीत राय, बापा दास, नंदू कर्मकार,रिपन दास, शंकर दास, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।