नप बहादुरगंज बोर्ड की बैठक में कई मुद्दा उठा
नप बहादुरगंज बोर्ड की बैठक में कई मुद्दा उठा नप बहादुरगंज बोर्ड की बैठक में कई मुद्दा उठा नप बहादुरगंज बोर्ड की बैठक में कई मुद्दा उठा

बहादुरगंज, निज संवाददाता। बुधवार को नगर पंचायत बहादुरगंज मासिक बोर्ड की बैठक में नगर वार्ड पार्षदों ने वार्डवार क्षेत्रीय समस्या को उठाकर समाधान करने पर विस्तृत चर्चा किया। जानकारी के अनुसार मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में नली -गली योजना, स्ट्रीट लाइट स्थापन,नल -जल योजना से वंचित परिवारों को योजना के लाभ से आच्छादित करने, बरसात से पूर्व नालों की साफ-सफाई आदि नागरिक सुविधा से जुड़े मुद्दे उठाये गये। बैठक में वार्ड पार्षदों ने प्रमुख चौक - चौराहों पर पियाऊ लगाने एवं शहरी नागरिकों को प्रदत्त होने वाले सभी प्रकार के योजना का लाभ प्रदान करने पर बल दिया।
नगर वार्ड पार्षदों ने लंबित पड़े योजना का टेंडर शीघ्र स्वीकृत करवाकर नगर पंचायत क्षेत्र में लंबित पड़े योजनाओं को समय सीमा के अंदर क्रियान्वित करने पर भी चर्चा किया। बुधवार को नप बहादुरगंज बोर्ड की मासिक बैठक में उप मुख्य पार्षद गोसिया बानो, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शिखा पात्रा, सिटी मैनेजर शशि कुमार, वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा,संजय भारती,राजु कुमार, विरेन्द्र ठाकुर, असरारुल हक, आफताब आलम, मोहसिन आलम, पुजा कुमारी, नगर जेई दव्य मो वसी,शादान सहित अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।