गोपालपुर में युवक को तेजाब फेंक कर किया जख्मी
गोरखपुर में एक बारात के दौरान आर्केस्ट्रा देखने गए युवक कमलेश मांझी पर विवाद के बाद तेजाब फेंका गया। इस हमले में उसका चेहरा और शरीर झुलस गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में...

एक बारात में आर्केस्ट्रा देखने गया था, मामूली कहासुनी में बदमाशों ने फेंक दिया तेजाब हमले में चेहरा और शरीर का हिस्सा झुलस , गोरखपुर में चल रहा इलाज कुचायकोट। एक संवाददाता। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव में मंगलवार की रात बारात में आर्केस्ट्रा देखने गए एक युवक को कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद होने पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी बृजहान मांझी के पुत्र कमलेश मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में कमलेश का चेहरा और शरीर झुलस गया है।
डॉक्टरों ने तेजाब से उसके 18 प्रतिशत जलने की बात कही है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कमलेश का फर्द बयान दर्ज करने के लिए एक पुलिस पदाधिकारी को गोरखपुर भेजा गया है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वैसे आर्केस्ट्रा में कुछ युवकों से विवाद व कहासुनी की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।